उत्तराखंड में बीजेपी 22 मार्च से करेगी नामांकन भरने की शुरूआत

देहरादून, 20 मार्च . उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. बुधवार से नामांकन भरने की भी शुरुआत हो गई. इसके बाद बीजेपी ने अपने पांचों उम्मीदवारों के नामांकन भरने की तारीखें फाइनल कर दी है.

बीजेपी नामांकन भरने की शुरुआत अल्मोड़ा से करेगी. मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में लोकसभा प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे.

सबसे पहले 22 मार्च को अल्मोड़ा सीट से नामांकन भरने की शुरुआत होगी. उसके बाद 26 मार्च को पौड़ी और टिहरी में नामांकन किया जाएगा. 27 मार्च को नैनीताल के प्रत्याशी का नामांकन होगा. हरिद्वार सीट के लिए 22 मार्च को ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद 23 मार्च को कार्यकर्ताओं के साथ एक पब्लिक मीटिंग होगी.

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने 5 सीटों में से अभी तक सिर्फ 3 पर ही अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. कांग्रेस ने बची हुई 2 सीटों — हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं.

स्मिता/