नई दिल्ली, 26 मई . कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोग बदलाव चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि इतने सालों में जो बदलाव आया है, वो हिंदुत्व नहीं बल्कि मोदीत्व है. हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो अब कई स्थानों पर उन्हें शर्मिदां कर रही है.
थरूर ने आगे कहा कि अगर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो विकास के काम होंगे और किए गए वादों को पूरा किया जाएगा. अगर सत्ता में हम लोग नहीं आ पाए तो एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और तमाम मुद्दों को उठाते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं, “मैं भगवान का अवतार हूं.” इन्हें बहुत अहंकार हो गया है. वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं. भाजपा कहती है कि हम भगवान राम को लाए हैं. इन लोगों का वश चले तो ये मंदिरों से भगवान की मूर्ति निकालकर मोदी की मूर्ति लगा दें. भाजपा ने राम मंदिर बनाया, जिसे लेकर हम शिकायत नहीं करेंगे, लेकिन यह विकास का उदहारण नहीं हो सकता.
–
एकेएस/एसजीके