पटना, 5 दिसंबर . बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर करीब सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी में है. भाजपा मंडल से लेकर संगठन जिलों की संख्या में वृद्धि करने जा रही है. प्रदेश कार्यालय में लगातार जिलास्तरीय बैठक चल रही है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि पार्टी की जिलास्तरीय बैठक चल रही है, जिसमें प्रदेश स्तर के नेता भी भाग ले रहे हैं. यह बैठक अगले दो से तीन दिन और चलेगी.
उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव और संगठन के कार्यों को और जमीनी स्तर तक करने के लिए हम लोगों ने परिसीमन करने का निर्णय लिया है. वर्तमान समय में प्रदेश में पार्टी के 45 संगठन जिला हैं. हम लोग अपनी पार्टी में परिसीमन कर रहे हैं. संगठन जिला को 45 से बढ़ाकर 51 या उससे ज्यादा करेंगे. छह से सात संगठन जिला और बढ़ाएंगे. इसके अलावा मंडल की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. जिस मंडल में 60-70 बूथ हैं, उसे काटकर नया मंडल बनेगा. इससे संगठन के कार्यों को आसानी से किया जा सकेगा. इससे 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रबंधन भी आसानी से हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि संगठन पर्व चल रहा है और संगठन को और धारदार बनाए जाने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. बिहार भाजपा मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर जोर-शोर से जुटी है. इस साल 15 दिसंबर तक सभी मंडलों में नए अध्यक्ष की नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है. 30 दिसंबर तक सभी संगठन जिलों में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी. यही टीम अगले साल होने वाले चुनावी मैदान में जोश के साथ उतरेगी.
–
एमएनपी/एबीएम