दिल्ली के मतदाता आपदा की सरकार बदलने को तैयार, भाजपा को मिलेगा स्पष्ट बहुमत : दिलीप जायसवाल

पटना, 4 फरवरी . बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंगलवार को से बात करते हुए बुधवार को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ यात्रा पर प्रतिक्रिया दी.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के पक्ष में मतदाताओं का रुझान काफी सकारात्मक है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और अब जनता इस सरकार को बदलने के लिए तैयार है. दिल्ली के मतदाता इस बार आपदा सरकार को बदलने के लिए तैयार हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में इस बार करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत और सनातनी लोग गंगा स्नान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पवित्र आयोजन में हिस्सा लेने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं और उनका गंगा स्नान करना भारतीय आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. इस बार 144 वर्षों के बाद एक खास संयोग बन रहा है, जब महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. यह अवसर सभी श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी होगा और वह इस पवित्र अवसर का लाभ उठाकर गंगा स्नान करें.

दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी (बुधवार) को मतदान होगा. वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

पीएसके/