दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार : देवेंद्र फडणवीस

नागपुर, 17 जनवरी . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अहम बयान दिए. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी टिप्पणी की.

दिल्ली विधानसभा को लेकर जब पत्रकारों ने सीएम फडणवीस से सवाल किया तो उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का अब केजरीवाल पर से विश्वास उठ चुका है. अब दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार लाना चाहते हैं. इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, जो दिल्लीवासियों के लिए एक नया परिवर्तन लेकर आएगी.

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है और जांच में तेजी से काम हो रहा है. मामले की ब्रीफिंग पुलिस ने की है और इस केस में कई अहम सबूत पुलिस को मिल चुके हैं. पुलिस इस मामले को बहुत जल्द सुलझाएगी.

उल्लेखनीय है कि अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया. हमले में एक्टर घायल हो गए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं.

पीएसके/एकेजे