नई दिल्ली, 16 फरवरी . दिल्ली चुनाव में जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान में देरी को लेकर ‘आप’ नेता भाजपा पर हमलावर हैं. इस पर भाजपा नेता विष्णु मित्तल ने समाचार एजेंसी से कहा कि दिल्ली के लोगों ने हम पर जितना भरोसा किया, उससे ज्यादा काम करेंगे.
विष्णु मित्तल ने कहा, “मुख्यमंत्री के चयन में हो रही देरी की चिंता आम आदमी पार्टी को क्यों हो रही है? जिस दिन से भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है, उसी दिन से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जमीन पर जनता के बीच में है. हम लगातार काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बाहर गए थे, वह कल (शुक्रवार) शाम को आए हैं. जल्द ही मीटिंग होगी और एक-दो दिन में पता लग जाएगा कि हमारा मुख्यमंत्री कब बन रहा है.”
भाजपा पर चुनावी घोषणाएं लागू नहीं करने के ‘आप’ के आरोप पर विष्णु मित्तल ने कहा, “सबसे पहली बात, केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने लागू होने नहीं दी थी. हमारी कैबिनेट की पहली मीटिंग में इन सभी योजनाओं को लागू करने का काम किया जाएगा. उन्होंने जो भ्रष्टाचार किया है, डिपार्टमेंट उसकी पूरी जांच करेगा. जो भी दोषी होगा, उन्हें जरूर सजा मिलेगी. जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है. मेनिफेस्टो में हमने जितने भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे.”
यमुना की सफाई को लेकर उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत यमुना मैया से की थी. यमुना नदी दिल्ली के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. दिल्ली के पूर्वांचली भाई-बहन छठ पूजा यमुना जी में करते हैं और इस बार छठ पूजा पर जो कुछ हुआ, उसे दिल्ली की जनता ने देखा. 100 प्रतिशत हम इस पर काम करेंगे. यमुना को साफ करके रिवर फ्रंट बनाने का काम भाजपा सरकार करने जा रही है. दिल्ली के लोगों ने जितना भरोसा किया है, उससे ज्यादा काम हम करेंगे.”
–
एससीएच/एकेजे