पानीपत, 5 सितंबर . पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज ने गुरुवार को कहा कि पार्टी विकास और अंत्योदय के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.
चुनावी राज्य हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने पानीपत शहरी से मौजूदा विधायक प्रमोद विज पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उनको मैदान में उतारा है. भाजपा प्रत्याशी ने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पानीपत शहरी से एक बार फिर प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रमोद विज ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा, 2019 चुनाव में यहां पर हमने बड़ी जीत दर्ज की थी. पानीपत का भाजपा कार्यकर्ता बहुत ही निष्ठावान है, यहां की जनता ने पहले भी बहुत प्यार दिया है. मैं यकीन दिलाता हूं, कि सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर भाजपा इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली है.
प्रमोद विज ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत से सांसद के तौर पर जीतकर लोकसभा गए. उस समय भी पानीपत शहरी क्षेत्र से उनको भारी वोट मिला था. ऐसे में यहां पर और पूरे प्रदेश में भाजपा जीत रही है. लगातार तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और नायब सिंह सैनी हमारे मुख्यमंत्री होने वाले हैं.
प्रमोद विज ने बताया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी विकास और अंत्योदय के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल के बजाय लाडवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा शेष 33 प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है.
चुनावी राज्य हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है. पांच अक्टूबर को यहां पर वोटिंग है, वहीं सभी के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे. पिछले दो बार से हरियाणा में सरकार बनाने वाली सत्ताधारी पार्टी भाजपा इस चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है.
–
एससीएच/