आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर 25 जून को भाजपा मनाएगी काला दिवस : बाबूलाल मरांडी

रांची, 24 जून . झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 25 जून को देश ने आपातकाल का दौर देखा था. इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगा कर पाबंदी लगाने का काम किया था, जिसमें मीडिया के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी शामिल थे. भाजपा 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाएगी.

मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का रेडियो कार्यक्रम मन की बात फिर से शुरू हो रहा है. चुनाव के चलते यह स्थगित था. 30 जून को लोग प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को सुनेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा, पार्टी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 6 जुलाई से 15 जुलाई के बीच अभिनंदन विजय संकल्प सभा आयोजित करेगी.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने एक टीम बनाई है, जो आरोप पत्र तैयार करेगा. एक टीम घोषणा पत्र तैयार करेगी. इसके साथ ही हर जिले के लिए अलग से रिपोर्ट तैयार की जाएगी. बूथ स्तर पर जाकर जनता से उनकी राय लेकर घोषणा पत्र बनाने का काम करेंगे.

वहीं सरना धर्म कोड के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम इसके पक्षधर हैं और इसे भाजपा ही पूरा करेगी.

इससे पहले यहां दिल्ली में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को लोकतंत्र के लिए एक काला धब्बा बताया था. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में ‘लोकतंत्र का काला दिन’ शीर्षक से आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

एकेएस/