दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का भाजपा ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 7 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक सक्रियता तेज हो गई है. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा, वहीं इसके नतीजे आठ फरवरी को सामने आएंगे. चुनाव के ऐलान को लेकर भाजपा नेताओं अपनी प्रतिक्रिया दी.

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने से बात करते हुए विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “भाजपा का कार्यकर्ता जमीनी स्तर का है, हमारे लिए तारीख मायने नहीं रखती. लेकिन, आज चुनाव आयोग ने घोषणा कर दिया तो हम पूरी तरीके से मैदान में हैं. वहीं, दिल्ली की जनता इस बार मन बना चुकी है कि भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना भाजपा की सरकार को बनाना है. दिल्ली में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाना है, केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया, इसलिए दिल्ली जनता इस बार मन बना चुकी है. आठ फरवरी को ‘आप-दा’ सरकार जाने वाली है.”

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार अधिक से अधिक मतदान होगा, जिसके पीछे वजह है कि इस बार 5 फरवरी, बुधवार को मतदान है. ऐसी धारणा रहती है कि वीकेंड में लोग छुट्टी में बाहर चले जाते हैं. दिल्ली के लोग विधानसभा चुनाव में पूरी भागीदारी से जुटेंगे और अपना समर्थन देंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी.”

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा, “आज लोकतंत्र के महापर्व का ऐलान हो चुका है, हमें बहुत खुशी हो रही है. दिल्ली की जनता मान चुकी है कि पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. लोग परेशान रहे हैं, दिल्ली में सड़कें नहीं बनी, सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है, शराब की एक बोतल के साथ एक बोतल दी गई. केजरीवाल ने कोई काम नहीं, सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. उनके नेता भ्रष्टाचार में जेल में गए. ऐसे में जनता मान चुकी है कि इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया है कि यह ‘आप-दा’ की सरकार है. भाजपा का हर कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहा है. हम लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सब साथ चल रहे हैं. इस बार के चुनाव में 60 सीट बीजेपी जीतने जा रही है.”

भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, “इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को वोट देगी और पार्टी इस बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी. चुनाव की तिथि महत्वपूर्ण है. जनता घर से बाहर निकलेगी और मतदान करेगी. भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी सरकार को जनता इस बार दिल्ली से बाहर कर देगी.”

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “दिल्ली की जनता इस बार कमल पर मुहर लगाएगी. आने वाले पांच फरवरी को भाजपा की सरकार बनेगी. ईवीएम पर सवाल उठाकर लोग हार के डर से पहले ही झुक जाते हैं. विपक्ष को जनता पर विश्वास नहीं इसलिए आरोप लगाते हैं. हमारे देश की चुनाव प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए आज दुनिया उत्सुक है, यह बहुत ही गर्व की बात है. पूरे विश्व में इसपर चर्चा है.”

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “लोकतंत्र में मतदान एक उत्सव है. भाजपा दशकों से चुनाव आयोग, मतदान और लोकतंत्र का स्वागत करती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी और दिल्ली जनता तैयार है. जनता केजरीवाल नामक ‘आप-दा’ से मुक्ति चाहती है.”

एससीएच/जीकेटी