भाजपा लोकतंत्र समाप्त कर देश में राजतंत्र लाना चाहती है : तेजस्वी यादव

सीतामढ़ी, 28 अगस्त . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Thursday को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र समाप्त कर राजतंत्र लाना चाहती है. इस दौरान उन्होंने लोगों से बिहार में 20 साल पुरानी Government को उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अब ऐसा नहीं है कि वह बिहार को संभाल सकें. 20 साल पुरानी उनकी Government खटारा हो गई है. बिहार में आज अफसरशाही चरम पर है.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में 17 महीने की महागठबंधन की Government बनी तो रीगा चीनी मिल चालू हो गई, लेकिन अब भी कई समस्याएं हैं.

तेजस्वी यादव ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की Government बनी तो उन समस्याओं को भी हल किया जाएगा. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कमाई, सिंचाई, दवाई, पढ़ाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली Government होनी चाहिए, लेकिन आज थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्ति चाहिए तो इस Government को बदलिए और नई Government बनाइए जो नए सोच के साथ बिहार को आगे ले जाने का काम करे. प्रदेश में ऐसी Government चाहिए जो बेरोजगारी को खत्म करे और पलायन को रोके. बेरोजगारी सबसे बड़ी दुश्मन है. आने वाले समय में लाखों लोगों को रोजगार देगी.

तेजस्वी यादव ने बिहार Government को नकलची Government बताया. हम लोगों ने जो कहा वो Government कर रही है. उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि ये लोग हिंदू-मुस्लिम करते हैं, जिससे बेरोजगारी की बात नहीं हो सके. हम लोग जब Government में आएंगे तो सबके साथ मिलकर काम करेंगे. सभी धर्मों और समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे.

एमएनपी/एसके