Mumbai , 23 जुलाई . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को राष्ट्रीय खेल संचालन विधेयक के अंतर्गत लाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि भाजपा लूट के विचार से हर चीज पर नियंत्रण चाहती है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश को लूटने का काम कर रही है. जहां भी सत्ता में होती है, सिर्फ लूटने के विचार में रहती है, हर चीज पर खुद का नियंत्रण चाहिए. सरकार को गणतंत्र नहीं, अपने मनतंत्र के हिसाब से चलाना है. जिस प्रकार से महाराष्ट्र में जन सुरक्षा बिल लेकर आए, उसी तरह राष्ट्रीय खेल संचालन विधेयक बिल लाने जा रहे हैं.
मंत्री माणिकराव कोकाटे के ‘सरकार भिखारी है’ के बयान पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का यह कोई पहला शब्द नहीं है, इसके पहले कई बेतुके बयान दे चुके हैं. किसानों का अपमान, फर्जी दस्तावेज देकर सरकार की तरफ से फ्लैट तक लिया है. महाराष्ट्र में ऐसे कई मंत्री हैं, जिनके खिलाफ आरोप लग रहे हैं. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस बेबस और लाचार हैं, प्रदेश को तमाशा बना रखा है.
सपकाल ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, युवा गलत दिशा में जा रहे हैं, गुजरात से सीधा ड्रग्स आ रहा है. महाराष्ट्र को गुंडागर्दी वाला राज्य बनाने के लिए गृहमंत्री और Chief Minister लगे हैं. राज्य में अवैध व्यापार चल रहा है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री वसूली कर रहे हैं.
स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन के सवाल पर हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि लोकल बॉडी चुनाव के लिए हम राज्य में कोई गठबंधन नहीं करेंगे. वहीं, जिला स्तर पर हमारी पार्टी फैसला करेगी.
–
एएसएच/एबीएम