वक्फ विधेयक पर वोटिंग को लेकर भ्रम सुलझ चुका है : बीजद उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा

भुवनेश्वर, 8 अप्रैल . बीजद उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि संगठनात्मक चुनावों के संबंध में पार्टी ने प्रगति की है और इस पर गंभीर चर्चा की गई है. बैठक में सभी समितियों के संयोजक शामिल हुए, और पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक के साथ आगामी योजनाओं तथा प्रगति पर विस्तार से बातचीत हुई.

मिश्रा ने कहा, “हमने पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक के साथ बैठक की, जिसमें संगठनात्मक चुनावों के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. साथ ही, सभी वरिष्ठ नेताओं और समितियों के संयोजकों ने अपने विचार रखे. यह बैठक पार्टी के भीतर आने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं की दिशा को लेकर अहम थी.”

इसके अलावा, मिश्रा ने बताया कि एक और बैठक में अल्पसंख्यक समुदायों के संबंध में नवीन पटनायक के साथ सोमवार को हुई बैठक के बारे में भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इस बैठक में उठाए गए मुद्दों पर अब कोई भ्रम नहीं है और सभी पक्षों के बीच समझ बनी हुई है.

मिश्रा ने कहा, “सोमवार की बैठक के बाद जो भ्रम था, वह अब स्पष्ट हो गया है. हम अब एकजुट होकर पार्टी के हित में काम करेंगे और सभी मुद्दों का समाधान निकाला जाएगा.”

इसके साथ ही, मिश्रा ने सस्मित पात्रा के बारे में पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पात्रा से संबंधित जो भी मतभेद थे, वे अब स्पष्ट हो गए हैं और कोई भी बड़ा विवाद या भ्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में वक्फ बिल के दौरान मतदान और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर जो कुछ भी हो रहा था, वह अब सुलझ चुका है और कोई कंफ्यूजन नहीं है.

बीजद उपाध्यक्ष ने बैठक के परिणाम को सकारात्मक बताते हुए कहा कि पार्टी की संरचना में सुधार के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और भविष्य में पार्टी और भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और संगठनात्मक चुनावों को लेकर हर स्तर पर योजना बनाई जा रही है.

पीएसएम/एकेजे