इंडिया गठबंधन से भाजपा परेशान : डिंपल

मैनपुरी, 9 अप्रैल . मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा है कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, तब से भारतीय जनता पार्टी परेशान है. वह गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया भी बोलने में हिचकिचा रही है.

क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डिंपल ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है.

भाजपा के वादों पर तंज करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि केंद्र में जब भाजपा की सरकार आई, तो उन्होंने कहा था सभी के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, हर साल दो करोड लोगों को नौकरी मिलेगी, गैस सिलेंडर सस्ते होंगे, पेट्रोल और डीजल के दाम काम कर दिए जाएंगे, बिजली की व्यवस्था में सुधार होगा, लेकिन दस साल बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ. सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही. मुझे भरोसा है कि लोगों का प्यार व समर्थन समाजवादी पार्टी को मिलेगा.

भाजपा पर हमला करते हुए डिंपल ने कहा कि सरकार में खलबली मची हुई है, जनाधार घटता हुआ दिखाई दे रहा है. लोग खुश नहीं है, वे समझ चुके हैं कि इनकी करनी और कथनी में बहुत फर्क है.

डिंपल यादव ने कहा सरकार संस्थाओं का कन्नौज में भी दुरुपयोग किया गया था और पिछले चुनाव में मैनपुरी में भी. लेकिन हमारे लोगों ने बहुत दृढ़ता के साथ उनका मुकाबला किया. आप देखेंगे कि इस बार का रिजल्ट पिछली बार से भी अच्छा रहेगा.

मैनपुरी में यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाए जानेे के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रचार को लेकर डिंपल यादव ने कहा, मैनपुरी समाजवादी विचारधारा की भूमि है, ऐसे लोगों के यहां आने का कोई मतलब नहीं है. इनकी विचारधारा को यहां तवज्जो नहीं दिया जाता. ऐसे में मोहन यादव निरर्थक प्रयास कर रहे हैं.

चुनाव प्रचार में डिंपल यादव के साथ उनकी पुत्री अदिति और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव भी थे.

/