भाजपा ने की कांग्रेस से जातिगत जनगणना का क्रेडिट छीनने की कोशिश : सिंघार

Bhopal , 16 जून . सरकार की ओर से जाति जनगणना का नोटिफिकेशन जारी किए जाने का मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने स्वागत किया है, साथ ही कहा है कि भाजपा ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस का क्रेडिट छीनने की कोशिश की है, मगर उसमें भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी.

जातिगत जनगणना को लेकर जारी गजट नोटिफिकेशन को लेकर उमंग सिंघार ने से बातचीत करते हुए नोटिफिकेशन जारी करने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि सरकार ने राहुल गांधी की लड़ाई को निर्णायक दौर में पहुंचाया. मगर महत्वपूर्ण है कि क्या सरकार Lok Sabha चुनाव के पहले जातिगत जनगणना करवाएगी, क्या जातिगत जनगणना के आधार पर परिसीमन होंगे, क्या जातिगत जनगणना के आधार पर महिला आरक्षण होगा, यह केंद्र सरकार को स्पष्ट करना होगा.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे लगता है कि केंद्र सरकार कांग्रेस के पाले से गेंद तो छीनना चाहती है, मगर उस गेंद पर खेल नहीं पाएगी.

दरअसल वर्तमान दौर की राजनीति में जातिगत जनगणना एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे. Lok Sabha चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, सभी में उन्होंने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया. भाजपा ने भी जातिगत जनगणना को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया की और पार्टी ने खुद को इसका पक्षधर बताया. अब सरकार की ओर से जातिगत जनगणना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

इससे पहले उमंग सिंगार ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने पोस्ट में सवाल किया, आरएसएस को जवाब देना चाहिए कि उन्हें अपने नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा लगाने में 50 साल क्यों लग गए. साथ ही आरएसएस में अब तक एससी और एसटी वर्ग के किसी व्यक्ति को कभी सरसंघ चालक क्यों नहीं बनाया गया?

एसएनपी/एएस