बिहार : सीट बंटवारे से पहले राजद के उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाने पर भाजपा ने किया कटाक्ष

पटना, 21 मार्च . लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है. ऐसे में बिना सीट बंटवारे के महागठबंधन में शामिल राजद द्वारा कथित तौर पर कई उम्मीदवारों को सिंबल बांटने पर भाजपा ने कटाक्ष किया है.

भाजपा ने कहा कि राजद ने ऐसा कर कांग्रेस और वामपंथियों को अपनी औकात बता दी है.

भाजपा के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि राजद बिहार में कांग्रेस की दुकानदारी बंद करना चाहती है. बिना सीट बंटवारे के सिंबल बांटकर राजद ने कांग्रेस और वामपंथियों की औकात दिखा दी है.

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ऐसे नेता हैं जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं और जो करते हैं, वह कहते नहीं हैं.

बताया जा रहा है कि पहले चरण में जिन चार क्षेत्रों में मतदान होना है, उन क्षेत्रों के उम्मीदवारों को राजद ने सिंबल दे दिया है. वैसे, राजद की ओर से अब तक उम्मीदवारों की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है.

एमएनपी/