भाजपा ने ‘मन की बात’ को बताया लोगों की आवाज

New Delhi/Bhopal , 29 जून . दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने Prime Minister Narendra Modi के ‘मन की बात’ को लोगों की आवाज बताया. उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन को अद्भुत माना.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “Prime Minister का मन की बात संबोधन वास्तव में लोगों की आवाज है. वह विभिन्न विषयों पर व्यापक जानकारी प्रदान करते हैं, नए विषयों को पेश करते हैं और उन मामलों को उजागर करते हैं जो अक्सर आम जनता तक नहीं पहुंच पाते. आज उन्होंने अपने संबोधन में पुणे के रमेश खरमाले के काम का जिक्र किया और असम के बोडोलैंड के बारे में भी बात की, बताया कि किस तरह से वहां फुटबॉल के माध्यम से युवा जुड़ रहे हैं.”

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “पीएम मोदी ने मन की बात में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पहुंचने वाले शुभांशु शुक्ला के बारे में बात की. मैं तो अपील करूंगा कि देश का हर एक नागरिक अपने परिवार के साथ बैठकर पीएम मोदी के मन की बात को सुने.”

दिल्ली Government में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने त्यागराज स्टेडियम में ‘मन की बात’ सुनी. यहीं पर 34वें आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज हम लोगों ने त्यागराज स्टेडियम में चल रहे मैंगो फेस्टिवल में मन की बात सुनी है. इस फेस्टिवल में देशभर से आम उत्पादक और आम उत्पादक, पर्यटन से जुड़े लोग यहां जुटे हैं. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में मन की बात सुनकर प्रेरणा मिली और देशभर में हो रहे नए बदलावों की जानकारी मिली.”

Madhya Pradesh के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के मन की बात के 123वें एपिसोड पर कहा, “आज मुझे मन की बात सुनने का अवसर मिला. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में Prime Minister के जिक्र ने हमें याद दिलाया कि कैसे सिर्फ 10 साल पहले आकार लेने वाला एक विचार अब न केवल India में बल्कि दुनिया भर में फैल गया है. इसके अलावा, मन की बात में इमरजेंसी के काले अध्याय पर भी बात की गई.”

एफएम/केआर