भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत का किया दावा

चित्तौड़गढ़, 27 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे सीपी जोशी ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी व नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को चुनाव कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं से मिले. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया.

उन्होेंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश में कम मतदान हुआ, इसका प्रमुख कारण कांग्रेस के प्रति आमजन की उदासीनता रही. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी सेना का सेनापति अगर मैदान छोड़ कर भाग जाए तो उस सेना का क्या होगा. प्रदेश में कांग्रेस की हालत यह थी कि उनके नेताओं को पकड़-पकड़ टिकट दिए जा रहे थे, लेकिन फिर भी कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता को सिर्फ भाजपा की नीतियों और नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. वहीं, उन्होंने उनका विरोध करने वालों पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों ने हवाओं का रुख बदलने का प्रयास किया. लेकिन पार्टी का कार्यकर्ता, जब पार्टी के कार्य में लग जाता है, तो तमाम हथकंडे विफल हो जाते हैं.

उन्होंने कहा कि नामांकन के पहले दिन से ही मैं कहता रहा हूं कि जिस दिन सीपी जोशी पर अंगुली उठ जाएगी, उस दिन मैं राजनीति छोड़ दूंगा. उन्होंने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि अब तो चुनाव संपन्न हो चुके हैं, अब तो सामने आ जाओ.

जोशी ने कहा कि मोदी सरकार रामराज्य की कल्पना के साथ काम कर रही है. अब अकबर महान नहीं कहेंगे. कांग्रेस ने देश को तोड़ने वाले काम किए हैं.

/