दिल्ली में भाजपा ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, संतोष ओझा को बनाया पूर्वांचल मोर्चा का अध्यक्ष

नई दिल्ली, 28 अगस्त . भाजपा ने संतोष ओझा को दिल्ली के पूर्वांचल मोर्चा का अध्यक्ष चुना है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें बधाई दी है.

भाजपा ने इस पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए संतोष ओझा पर संगठन को मजबूत करने का भरोसा जताया है. भाजपा ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए लिखा, हमें आशा ही नहीं, बल्कि पूरा भरोसा है कि आप पार्टी के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.

दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में भाजपा खुद को मजबूत करने में जुट गई है. इसी के चलते पार्टी अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को नेतृत्व सौंप रही है. भाजपा दिल्ली में अगले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है. इसी बीच चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आप के पांच पार्षद रविवार को भाजपा में शामिल हो गए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में पार्षद रामचंद्र, पार्षद पवन सहरावत, पार्षद ममता पवन, पार्षद सुगंधा बिधूड़ी और पार्षद मंजू निर्मल के अलावा आप के तीन सक्रिय नेता सचिन बिधूड़ी, राजू निर्मल, पवन कुमार ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

वहीं भाजपा फिर से अपने सभी सदस्यों को नए रूप से जोड़ने की तैयारी कर रही है. 2 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. भाजपा की सदस्यता प्रक्रिया हर पांच से छह साल में होती है. 2 सितंबर से शुरू होने वाले इस सदस्यता अभियान में मौजूदा सदस्यों को भी फिर से सदस्यता लेनी होगी.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा ”2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. आप सभी विश्व के सबसे बड़े परिवार भाजपा परिवार के सदस्य बनें और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. सदस्य बनने के लिए 88 00 00 2024 पर मिस्ड कॉल करें या फिर नमो ऐप पर जाएं. आप भाजपा कार्यकर्ताओं से फॉर्म प्राप्त कर भी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.”

बता दें कि भाजपा का सदस्यता अभियान दो चरणों में होगा. पहला चरण 2 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा. पहला चरण खत्म होने के बाद उसका विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा. फिर 1 से 15 अक्टूबर तक दूसरा चरण चलेगा.

एसएम/