कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले राष्ट्रवादी हैं : बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली, 18 मई . बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कांग्रेस नेता व उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला करने वालों को राष्ट्रवादी बताया है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस से टिकट मिलते ही तय हो गया था कि कन्हैया को जन-विरोध का सामना करना होगा. अब उन्हें नामांकन के बाद चुनाव प्रचार में भी लोगों का आक्रोश झेलते हुए कई अप्रिय अनुभव अर्जित हो रहे हैं.“

उन्होंने आगे कहा, “कन्हैया कुमार भारत को विभाजित करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि एक सामान्य भारतीय देश जोड़ने की बात करता है.“

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “कन्हैया पर हमला करने वाले राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत थे.“

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने कन्हैया कुमार पर हमला किया गया. इसके बाद कन्हैया के समर्थकों ने हमलावरों की जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा.

घटना के बाद कन्हैया एक गाड़ी पर खड़े होकर बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी को ललकारते दिखे थे.

उन्होंने कहा था, “ए साहब गुंडा मत भेजिए. हमने तो आपकी पुलिस देखी. आपकी जेल देखी. हम कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. हमारी रगों में स्वतंत्रता सेनानियों का खून है. जब अंग्रेजों से नहीं डरे, तो इनके चापलूसों से कैसे डरेंगे.“

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी से है. उन्होंने इस हमले को मनोज तिवारी की साजिश बताया है.

बता दें कि कन्हैया पर 2016 में जेएनयू कैंपस में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे लगाने के आरोप लगे थे, लेकिन वो हमेशा से इन आरोपों खारिज करते आए हैं.

एसएचके/