भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- हमास के अत्याचारों पर चुप्पी क्यों?

रांची, 10 अक्टूबर . भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने Friday को इजरायल-हमास मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी के रुख पर निशाना साधा.

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने से बात करते हुए कहा कि ओवैसी हमेशा इजरायल को निशाना बनाते हैं, लेकिन हमास के नृशंस अत्याचारों पर चुप रहते हैं. इजरायल ने विषम परिस्थितियों में अपने अस्तित्व की रक्षा की है. नेतन्याहू एक महान नेता हैं.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी और नेतन्याहू की गहरी मित्रता जगजाहिर है. लेकिन, ओवैसी साहब हमास के आतंकवादियों के हमलों पर चुप हैं. हमास ने इजरायल पर क्रूर हमला किया, जिसमें महिलाओं-लड़कियों के साथ अभद्रता की गई. अभी भी दर्जनों बंधक हमास के चंगुल में हैं. ऐसे में ओवैसी का मुंह नहीं खुलता.”

शाहदेव ने हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव पर नेतन्याहू ने सहयोग किया, लेकिन हमास ने आंशिक सहमति दिखाई.

ममता बनर्जी के एसआईआर पर बयान को लेकर शाहदेव ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “एसआईआर का निर्णय चुनाव आयोग का है. ममता दीदी, आप हां कहें या ना, एसआईआर तो होगा. मेरे अनुमान से पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से ज्यादा फर्जी वोटर रजिस्टर्ड हैं, जिसमें घुसपैठिए, मृत और पलायन कर चुके लोग शामिल हैं. क्या ममता जी फर्जी वोटों से चुनाव जीतती हैं? यही कारण है कि एसआईआर से दिक्कत है.”

उन्होंने कहा कि यदि वास्तविक वोटर वोट करेंगे, तो कोई समस्या नहीं.

शाहदेव ने कहा कि भाजपा पारदर्शी चुनाव चाहती है. असदुद्दीन ओवैसी और ममता बनर्जी जैसे नेता विभाजनकारी राजनीति से बाज नहीं आते. जनता सब समझती है.

एससीएच/एबीएम