भाजपा बताए केजरीवाल के सामने उनका सीएम चेहरा कौन है : प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली, 9 जनवरी . आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने गुरुवार को से बातचीत के दौरान भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, “भाजपा गाली-गलौच करने वाली पार्टी है. भाजपा बताए कि केजरीवाल के सामने उनका सीएम चेहरा कौन है.”

आम आदमी पार्टी को इंडी अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों द्वारा समर्थन मिलने पर उन्होंने कहा कि हम उनके समर्थन का स्वागत करते हैं. दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी का मुकाबला है. भाजपा ने बी टीम के तौर पर कांग्रेस को उतारा है. लेकिन अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमेशा ही दिल्ली की जनता का आशीर्वाद रहा है और इस बार भी रहेगा.

पृथ्वीराज चौहान के बयान पर उन्होंने कहा कि कल अशोक गहलोत ने भी कहा था कि उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी से है. मैं पूछना चाहती हूं कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा जो पैसे बांट रहे हैं, क्या उन्हें यह दिखाई नहीं देता है. भाजपा के गलत काम कांग्रेस को क्यों नहीं दिखाई देते हैं.

पोस्टर वार पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा नहीं है. सिर्फ नेरेटिव सेट करने में लगी हुई है. इनका कोई विजन नहीं है. इसलिए अब तक यह नहीं बता पाए हैं कि इनका सीएम का चेहरा कौन है.

अरविंद केजरीवाल के हिंदुत्व कार्ड खेलने पर उन्होंने कहा कि भगवान सबके हैं और भगवान पर पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए. भाजपा से नाराज होकर साधु-संत आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. साधु संतों से भाजपा ने झूठ बोला जैसे कि हर वर्ग से बोलती है. साधु संतों ने हमारी सनातन सेवा समिति ज्वाइन की. हम उनके बहुत आभारी हैं.

चुनाव मुद्दों पर उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर बात करते हैं. भाजपा ने झूठ फैलाया है कि अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर स्विमिंग पूल है, मिनी बार है. जब हम मीडिया के साथ शीशमहल देखने गए तो हमारे नेताओं को रोका गया. मैं समझती हूं कि राजमहल भी जनता के लिए खोल देना चाहिए.

डीकेएम/एएस