झूठ और फरेब की राजनीति करती है भाजपा : शक्ति सिंह गोहिल

उधम सिंह नगर, 4 सितंबर . कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ किए गए अभद्र भाषा के इस्‍तेमाल को लेकर भाजपा के हमलों पर पलटवार किया. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी उस समय मंच पर मौजूद नहीं थे. उन्‍होंने कहा कि भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती है.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा था कि यह भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि ‘बड़का झूठी पार्टी’ है. उन्होंने कहा कि न तो राहुल गांधी ने मंच से ऐसा कुछ बोला है और ना ही राहुल गांधी उस वक्त मंच पर थे, जिस वक्त की भारतीय जनता पार्टी के लोग बात कह रहे हैं.

गोहिल ने कहा कि जिस समय पीएम मोदी गुजरात के Chief Minister थे, उन्होंने सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और राहुल गांधी के बारे में कई बार अपशब्द बोले थे. भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ और फरेब की राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के आगे भी “जी” तक नहीं लगाया. मां को साथ न रखने वाले लोग, झूठ और फरेब की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार ने हमेशा सबका सम्मान किया है और ना इस तरह की राजनीति कभी की है और न ही करेगी.

कांग्रेस नेता ने उत्‍तराखंड में आई आपदा को लेकर कहा कि प्रदेशभर में आई प्राकृतिक आपदा से लोगों को बड़ा नुकसान हुआ. उन पीड़ित परिवारों के प्रति पार्टी की गहरी संवेदना है, जिन्होंने इस आपदा में अपना सब कुछ खो दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करना चाहिए, इसमें सरकार पूरी तरह से विफल रही है. किसी भी तरह की राहत सही वक्त पर सही तरीके से नहीं मिली. कांग्रेस के समय में जो सड़कें बनाई गई थी, वह आज भी वैसी की वैसी है और जो सड़कें भाजपा सरकार के समय बनी है, वह सब खत्म हो चुकी है. यह भाजपा का भ्रष्‍टाचार है.

कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल कहते हैं कि मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी आंतरिक लोकतंत्र को बनाए रखती है. जमीनी कार्यकर्ताओं की जरूरतों को समझने के लिए ‘संगठन सृजन अभियान’ एक बेहतरीन पहल रही है. राहुल गांधी इसमें पूरी दिलचस्पी लेते हैं और अपना समय समर्पित करते हैं.

एएसएच/जीकेटी