नई दिल्ली, 2 दिसंबर . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इस पर भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है.
प्रवेश वर्मा ने से कहा, “अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, सोचते हैं और करते, उस पर विश्वास करना मुश्किल है. मैं सिर्फ अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, की बात कर सकता हूं, और हमें अपनी तैयारी पर पूरा विश्वास है. हमारे सभी कार्यकर्ता और संगठन 2025 में कमल को जिताने के लिए तैयार हैं. दिल्ली के साथ जो इतने साल से छलावा और धोखा हुआ है, हम उन सभी संकल्पों को पूरा करने के लिए तैयार हैं और दिल्ली के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अरविंद केजरीवाल हमेशा नए-नए आइडिया लेकर आते हैं, लेकिन वे बेचारे बनकर विक्टिम कार्ड खेलते हैं. खुद पर हमले कराने का काम करते हैं, और इसी तरह दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन अब समय आ चुका है, दिल्ली की जनता उनकी सारी सच्चाई जान चुकी है.”
भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा, “लोकसभा में आपस में मिलकर लड़ने का परिणाम अब सबके सामने है. इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने रणनीतिक रूप से यह निर्णय लिया है कि वे साथ नहीं लड़ेंगे और आपसी एकता भी नहीं है. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि चाहे वह कांग्रेस की अव्यवस्था हो, या आम आदमी पार्टी की, जो केजरीवाल के नेतृत्व में दिख रही है, दिल्ली उस कुशासन से अच्छी तरह परिचित है. अब दिल्ली कुशासन से शासन और सुशासन की ओर जाने के लिए तैयार है.”
उन्होंने दिल्ली विधानसभा की तैयारियों पर कहा, “हमारी चुनावी रणनीति और चुनाव लड़ने का तरीका यही है कि हम जनता की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए, जनता की सुझावों और इच्छाओं को जानना बहुत जरूरी है. इन इच्छाओं के आधार पर हम अपना संकल्प पत्र तैयार करते हैं और संकल्प से सिद्धि तक का रास्ता तय करते हैं. भारतीय जनता पार्टी इस बात के लिए जानी जाती है कि जो संकल्प हम लेते हैं, उसे हम पूरा भी करते हैं, हम सिर्फ मेनिफेस्टो का प्रचार नहीं करते, बल्कि उसे लागू भी करते हैं. इसी कारण से आज हमने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, ताकि दिल्ली के लोगों के सुझावों के आधार पर दिल्ली का मेनिफेस्टो तैयार किया जा सके. यह आपका मेनिफेस्टो होगा, और भाजपा संकल्प से सिद्धि की यात्रा में आपके साथ मिलकर चलने के लिए तैयार है.”
भारतीय जनता पार्टी के नेता सतीश उपाध्याय ने कहा, “क्या आप अरविंद केजरीवाल पर विश्वास कर सकते हैं? जो वह कहते हैं, क्या वह वही करते हैं? उनका पुराना इतिहास क्या है? जब उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस का साथ नहीं लेंगे और बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस से मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे, फिर भी उन्होंने कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाई. जब उन्होंने कहा था कि वीआईपी कल्चर को समाप्त करेंगे, क्या उन्होंने ऐसा किया? क्या वह खुद अपनी वैनिटी कार में चलते हैं? आज उनके साथ एक बड़ी गाड़ियों का काफिला चलता है और उन्होंने 60 करोड़ रुपये से ‘शीश महल’ बनवाया, जो जनता की गहरी कमाई का अपव्यय था. यही वीआईपी कल्चर है, और वह इसके सबसे बड़े वाहक बन गए. अरविंद केजरीवाल की किसी भी बात पर अब दिल्ली की जनता विश्वास नहीं कर सकती. उनका झूठ और दोहरा चरित्र ही उनकी पहचान बन चुका है. दिल्ली में अपराध बढ़ाना, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना, और फिरौती और रंगदारी की घटनाओं को बढ़ाना, यह आम आदमी पार्टी की नई पहचान बन चुकी है.”
–
पीएसएम/एकेजे