जाति जनगणना को लेकर आनंद शर्मा की चिट्ठी पर बोली भाजपा- सच्चाई सामने आ रही है, कांग्रेस में ही एका नहीं है

नई दिल्ली, 21 मार्च . जाति जनगणना के मसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा द्वारा लिखी गई चिट्ठी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अब सच्चाई सामने आ रही है, कांग्रेस में ही इस मसले पर एका नहीं है और उनको इस पर जवाब देना चाहिए.

आनंद शर्मा द्वारा लिखी गई चिट्ठी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ही इस मसले (जाति जनगणना) पर ऑन बोर्ड (एक) नहीं हैं और अब सच्चाई सामने आ रही है.

उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने (आनंद शर्मा) अपने नेता को पत्र लिखा है और वह नेता अपना कमेंट करें.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जाति आधारित जनगणना को लेकर चलाए जा रहे चुनावी अभियान पर कड़ी आपत्ति जताई है. शर्मा ने अपने पत्र में खड़गे को लिखा, ये देश हित में नहीं है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की विरासत का अनादर करने के समान है.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना का मुद्दा उठाकर इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे में आनंद शर्मा की इस चिट्ठी को राहुल गांधी के राजनीतिक अभियान पर पार्टी के अंदर से ही एक बड़े राजनीतिक हमले के तौर पर देखा जा रहा है.

एसटीपी/एबीएम