हुबली, 12 अक्टूबर . केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महान नेताओं का सम्मान करती है, फर्जी गांधियों का नहीं.
प्रह्लाद जोशी ने हुबली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “भाजपा ने हमेशा महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेताओं का सम्मान किया है. भाजपा हमेशा गांधियों और गांधीवादियों का सम्मान करती है, फर्जी गांधियों का नहीं.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन करते हैं. उन्होंने ने पूछा, “कांग्रेस ने दलितों के नेता और संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर को क्या सम्मान दिया?”
उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने बाबासाहेब को भारत रत्न तक नहीं दिया. प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस एमएलसी बीके हरि प्रसाद की इस बात के लिए आलोचना की कि भाजपा महात्मा गांधी का सम्मान नहीं करती.
हरि प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री जोशी पर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा करने का भी आरोप लगाया था.
प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि हरि प्रसाद ‘फर्जी गांधियों के तलवे चाटते हैं’. आज की कांग्रेस में हर कोई फर्जी गांधी है. ऐसे फर्जी गांधियों के तलवे चाटने वाले हरि प्रसाद को हमारे बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
जोशी ने हरि प्रसाद को उनके पिछले व्यवहार की याद दिलाते हुए कहा, “कांग्रेस नेता ने एक बार मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के वस्त्र के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके बाद सीएम उन्हें पार्टी से निकालने की तैयारी कर रहे थे.”
उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, “यही व्यक्ति अब सिद्दारमैया के पक्ष में बोल रहा है. शायद, सीएम सिद्दारमैया ने चार अन्य को हटाने के बाद उन्हें मंत्री पद देने का वादा किया होगा.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं और देश भर में लोग उन्हें खारिज कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हरि प्रसाद को सुझाव दिया कि वह पहले देश में कांग्रेस की स्थिति पर ध्यान दें.
–
एफजेड/