Saturday , 23 September 2023

भाजपा ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद के जिला और महानगर अध्यक्षों की लिस्ट की जारी

 नोएडा/गाजियाबाद, 15 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने यूपी पश्चिमी क्षेत्र के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा शुक्रवार दोपहर को की है.

इसमें ज्यादातर पुराने नाम पर ही भाजपा ने भरोसा दिखाया है. इस लिस्ट का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था.

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद की लिस्ट भी जारी की गई है. भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपने नए जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है.

जनपद गौतमबुद्धनगर में गजेंद्र मावी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है जबकि नोएडा महानगर में भाजपा आलाकमान ने मनोज गुप्ता पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान को बनाया गया है, जबकि गाजियाबाद महानगर ​की जिम्मेदारी संजीव शर्मा को सौंपी गई है.

पीकेटी/

Check Also

ज्यादातर लोगों का मानना है जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं : सर्वे

नई दिल्ली, 22 सितंबर . सीवोटर के पूरे देश में किए गए सर्वेक्षण से पता …