नई दिल्ली, 21 सितंबर . दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को विश्वासघाती करार दिया है. सचदेवा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, नवंबर 2022 के नगर निगम चुनाव में केजरीवाल ने कहा था, दिल्ली से कूड़े के पहाड़ हटाएंगे. लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, हम शुरू से कह रहे हैं कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के चरित्र में भ्रष्टाचार, घोटाला व जनमानस को धोखा देना ही है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण केजरीवाल ने लैंडफिल साइट की सफाई पर दिल्ली वालों को धोखा देकर पेश दिया है. 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव जिस लैंडफिल साइट की सफाई एवं स्वच्छता को मुख्य मुद्दा बना कर उन्होंने जीता था, अब उसकी सफ़ाई को लेकर 2028 की तारीख दे दी है.
सचदेवा ने कहा, सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा द्वारा तय लैंडफिल साइटों की सफाई की तारीखों को आगे बढ़ा दिया और तीसरी डेडलाइन तय की. इसके अनुसार ओखला साइट 2024 के अंत में, भलस्वा साइट और गाजीपुर लैंडफिल साइट 2026 के अंत तक साफ हो जाएगी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2028 कर दिया गया है. यह दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात है.
उन्होंने कहा कि यदि आज दिल्ली नगर निगम में भाजपा की सत्ता होती, तो तीनों लैंडफिल साइट की सफ़ाई हो गई होती. सचदेवा ने कहा, आज दिल्ली के अंदर प्रदूषण का प्रमुख कारण कूड़े के पहाड़ हैं.
–
डीकेएम/