भाजपा के लोग करते हैं झूठे वादे, काम नहीं करते : शिवपाल यादव 

इटावा, 9 नवंबर . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा के खिलाफ पूरे देश और प्रदेश में चर्चा है क‍ि ये लोग झूठे वादे करते हैं और कोई काम नहीं करते.

सपा नेता शिवपाल ने शन‍िवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव में अगर प्रशासन का दुरुपयोग होगा, तो जनता मुकाबला करेगी. यहां की जनता मन बना चुकी है और भाजपा के ख‍िलाफ मतदान करेगी. हमारा आयोग से निवेदन है कि चुनाव न‍िष्‍पक्ष कराया जाय. जब अधिकारी नौकरी में आते हैं, तो निष्पक्ष काम करने की शपथ लेते हैं. अधिकारियों को निष्पक्ष काम करना होगा.

मुख्यमंत्री योगी और बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गए नारों को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि मायावती को भी लोग देख चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी को भी देख रहे हैं, जनता सब कुछ समझती है और वह केवल की ओर देख रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा नौ में नौ सीटों को जीतने जा रही है. सपा नेता ने कहा क‍ि हमारी पार्टी ने चुनाव में पांच महिलाओं को उतारा है, जबक‍ि भाजपा एक भी सीट नहीं दे पाई. महिलाओं को लेकर भाजपा का वादा झूठा निकला, यह लोग महिला आरक्षण लाए थे, लेकिन शुरुआत भी नहीं कर पाए. यह सरकार केवल ढकोसले करती है, क‍िसी काम से कोई मतलब नहीं है.

विकेटी/