भाजपा के लोग हिंदू-मुस्लिम एकता को खत्म करने का षड्यंत्र करते हैं : शिवपाल यादव

इटावा, 24 दिसंबर . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम की एकता को खत्म करने के लिए भाजपा के लोग षड्यंत्र करते हैं.

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग जनता को रिझाने के लिए षड्यंत्र करते हैं. यह लोग कुछ काम नहीं करते हैं. यह लोग झूठ बोलकर जनता को भटकाने का काम करते हैं.

संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के बीच अनबन की बात पर उन्होंने कहा कि यह तो मुझे नहीं पता है. लेकिन, यह लोग देश को बहुत पीछे ले जा रहे हैं. जब सपा सरकार थी तब यूपी विकास के मामले में तीसरे नंबर पर था. आज पांचवें नंबर पर है. यह इनका विकास है. जनता महंगाई से बहुत परेशान है. भ्रष्टाचार दस गुना बढ़ा है. थानों-तहसीलों में जनता परेशान है.

शिवपाल ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम करके यह जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं. असल मुद्दे पीछे छूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने आंबेडकर का अपमान किया है. यह लोग संविधान को नहीं मानते हैं. इनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. यह देश को तानाशाही की राह पर ले जाना चाहते हैं.

सपा नेता ने कहा कि विपक्षी दलों के लोगों को झूठे केसों में फंसा रहे हैं. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के बारे में उन्होंने कहा कि अभी कितने प्रदेशों में अलग-अलग चुनाव हुआ, क्या एक साथ करवा लिया.

विकेटी/एबीएम