बाबा साहेब के पंचतीर्थ को स्मारक में बदल भाजपा ने दी सच्ची श्रद्धांजलि : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 16 जनवरी . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने जिस तरह संविधान रचना की, आजादी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उसी तरह सम्मान दिया.

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में गुरुवार को “संविधान गौरव गोष्ठी” कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने से कहा, “भारतीय जनता पार्टी संविधान दिवस गौरव मना रही है. बाबा साहेब ने जिस तरह संविधान रचना की और आजादी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उसी तरह सम्मान दिया. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पांच तीर्थों को पंचतीर्थ नाम दिया और उन्हें स्मारक के रूप में विकसित करके बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की.”

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान लागू करते समय अनुच्छेद 370 का विरोध किया था. आज अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करके बाबा साहेब की सोच को ऊपर ले जाने का काम भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी ने किया है. ऐसे अवसर पर मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन करता हूं.

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव और सपा पूरी तरह से भ्रमित हैं. सपा मिल्कीपुर में अपनी जमानत भी गंवाने वाली है, जबकि भाजपा इस चुनाव में जीत हासिल करने जा रही है. जन-जन का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है.

अखिलेश यादव द्वारा अयोध्या में किसानों की जमीन सस्ते दामों पर लेकर उद्योगपतियों को दिए जाने के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को अयोध्या पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलाने जैसा कुकृत्य करने वाले लोग कभी माफ नहीं किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि सपा और अखिलेश यादव हमेशा सनातन संस्कृति के खिलाफ बोलते रहे हैं, लेकिन अगर उनमें हिम्मत हो तो वे दूसरे धर्मों पर भी बोलकर दिखाएं. वह दूसरे धर्मों पर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा सकते.

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है, और अरविंद केजरीवाल की कलाई अब खुल चुकी है. दिल्ली में जल्द ही बीजेपी की सरकार होगी.

पीएसएम/एकेजे