पंजाब में 12वीं की पॉलिटिकल साइंस परीक्षा में आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

चंडीगढ़, 10 मार्च . पंजाब में 4 मार्च को आयोजित 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस परीक्षा में आम आदमी पार्टी (आप) से संबंधित दो सवाल पूछे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आपत्ति जताई है.

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में पहले सवाल में आम आदमी पार्टी की स्थापना के बारे में पूछा गया था, जबकि दूसरे सवाल में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का वर्णन करने को कहा गया था. इन सवालों के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे सरकार की साजिश बताते हुए आरोप लगाया कि पंजाब सरकार स्कूलों का इस्तेमाल करके युवाओं को राजनीतिक रूप से प्रभावित करना चाहती है.

पंजाब बीजेपी नेता विनीत जोशी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सवाल पूछकर राज्य सरकार यह प्रयास कर रही है कि युवाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति सहानुभूति बनाई जाए. उनका कहना था कि अगर आम आदमी पार्टी से संबंधित सवाल परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, तो इसका यह भी अर्थ हो सकता है कि स्कूलों में छात्रों को आम आदमी पार्टी और उसकी नीतियों के बारे में पढ़ाया जा रहा होगा. जोशी ने यह सवाल उठाया कि केवल आम आदमी पार्टी से संबंधित सवाल ही क्यों पूछे गए? कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी जैसे अन्य राजनीतिक दलों के बारे में भी इस तरह के सवाल हो सकते थे.

बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पंजाब सरकार जानबूझकर शिक्षा प्रणाली का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है, ताकि छात्रों को अपने पक्ष में आकर्षित किया जा सके. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले को लेकर जल्द ही एक पत्र सरकार को लिखा जाएगा, जिसमें इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की जाएगी और इसकी उचित जांच की मांग की जाएगी.

पीएसएम/