भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन : नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 16 फरवरी . भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में नरेंद्र मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. नड्डा ने उद्घाटन करने के बाद प्रदर्शनी का जायजा भी लिया.

प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शनिवार से भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. भाजपा अकेले 370 और एनडीए के सहयोगी दलों के साथ 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति तैयार करने के लिए भारत मंडपम में अगले दो दिनों तक विचार मंथन करने जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर से इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आए पार्टी के लगभग 11 हजार 500 नेताओं को सरकार की बड़ी उपलब्धियों और विकसित भारत के लक्ष्य को साधने की रणनीति बताने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे.

भाजपा के इसी दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर, अधिवेशन स्थल पर मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बैठक शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को किया है.

‘एक बार फिर से मोदी सरकार ‘ की थीम और नारे के साथ इस प्रदर्शनी में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के निर्माण सहित भारत के प्राचीन सांस्कृतिक गौरव और धरोहर को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कदमों, चंद्रयान मिशन सहित इसरो की तमाम सफलताओं, खेल जगत में हासिल की गई उपलब्धियों, विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई कामयाबियों के साथ-साथ, स्वदेशी विमान तेजस सहित रक्षा क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों, महिला आरक्षण और उज्जवला जैसी तमाम योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है.

प्रदर्शनी में 1984 से लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव तक सभी चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन यानी 2 से लेकर 303 लोकसभा सीट तक के सफर को भी दिखाया गया है.

एसटीपी/एबीएम