भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन : दो दिनों तक कई कार्यक्रम, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी होगी अहम चर्चा

नई दिल्ली, 17 फरवरी . आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने के मिशन में जुटी भाजपा के देशभर से दिल्ली जुटे लगभग 11,500 नेता अगले दो दिनों तक विचार मंथन कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों, रणनीति और एजेंडे को अंतिम रूप देंगे. आपको बताते हैं कि भाजपा के इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कब क्या होगा.

अधिवेशन के कार्यक्रम की टेंटेटिव समय सारिणी के अनुसार आज दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ध्वजारोहण करेंगे. शाम को 4 बजे भारत मंडमप में मंच पर गणमान्य व्यक्तियों का आगमन होगा, जिसके बाद दीप प्रज्वलन और वंदेमातरम् होगा. इसके बाद मंच पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन होगा.

इसके बाद भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा स्वागत भाषण देंगे. शाम को 4:30 बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा. इसके बाद 5:20 बजे के लगभग शोक प्रस्ताव रखा जाएगा. शाम को 6:15 बजे के लगभग राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में पहला प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके बाद 7:45 बजे के लगभग वीडियो प्रस्तुतीकरण के जरिए वर्तमान में चल रहे एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी. रात्रि भोजन के बाद रात को 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है.

बैठक के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को सुबह 10 बजे वीडियो प्रस्तुतीकरण के साथ बैठक की शुरुआत होगी. इसके बाद 10:10 बजे के लगभग बैठक में दूसरा प्रस्ताव रखा जाएगा. दोपहर 12:15 बजे बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन का वक्तव्य रखा जाएगा. वक्तव्य के बाद जेपी नड्डा अपना अध्यक्षीय भाषण देंगे. दोपहर 12:30 बजे बैठक में एकल गीत होगा. दोपहर 12:35 बजे के लगभग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में समापन भाषण देंगे.

इसके बाद राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हो जाएगा. राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक का एजेंडा तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अभी भारत मंडपम में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक चल रही है.

एसटीपी/एबीएम