New Delhi, 8 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को भारतीय जनता पार्टी ने फर्जी करार दिया है. BJP MPों ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री चला रहे हैं और कांग्रेस घोटालेबाजों की पार्टी है, इसलिए सब कुछ गलत नजर आता है.
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने राहुल गांधी को ‘फर्जी राहुल’ बताया. समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है, लेकिन राहुल गांधी के दावों पर कोई विश्वास नहीं करता है.
भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अगर किसी के पास झूठ की फैक्ट्री है तो वे राहुल गांधी हैं. अगर भ्रम फैलाना आदत है तो वह कांग्रेस पार्टी की है. उन्होंने कहा कि यह विरोधी दल हताश और निराश हैं. उन्हें चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखने में भी डर है, क्योंकि सच उजागर हो जाएगा.
दीपक प्रकाश ने कहा, “जिन लोगों ने India की अर्थव्यवस्था और कोयले की खदानों को लुटवाने का काम किया, बोफोर्स घोटाले के जरिए कमीशन लेने का काम किया, इसलिए हर घोटाले का नाम कांग्रेस है, उन्हें सब गलत नजर आता है.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को आने वाले समय में जनता से माफी मांगनी पड़ेगी, क्योंकि इन्हें पहले ईवीएम में भी शक था.
BJP MP रवि किशन ने भी राहुल गांधी को जवाब दिया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस को पहले यह जवाब देना चाहिए कि जहां भी उनकी Government बनी, वहां उन्हें जीत कैसे मिली. जहां वे जीतते हैं, वहां व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन जहां हार का सामना करना पड़ता है, वहां संविधान और चुनाव आयोग को चुनौती देते हैं, यह बहुत गलत है.”
इसी तरह, भाजपा के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके (राहुल गांधी) पास यह साबित करने के लिए कोई सबूत या सामग्री है कि चुनाव आयोग ने कुछ गलत किया है, तो उन्हें आयोग में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करानी चाहिए. लेकिन ऐसा किए बिना वे जनता को भ्रमित करना चाहते हैं.
–
डीसीएच/