भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया का दावा, एक साल बाद दिल्ली से प्रदूषण होगा खत्म

New Delhi, 22 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में प्रदूषण को लेकर विपक्ष दिल्ली Government को घेर रहा है. इस मुद्दे को लेकर BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है. उन्‍होंने दावा कि एक साल बाद दिल्‍ली से प्रदूषण खत्‍म हो जाएगा.

चंदोलिया ने मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी से सवाल किया कि अपने 11 साल के शासनकाल में पार्टी ने इस विषय पर क्या किया?

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी टूटी हुई सड़कें, ओवरफ्लो नाले और निचले स्‍तर की अर्थव्‍यवस्‍था छोड़कर गई थी. आम आदमी पार्टी जो काम 11 साल में नहीं कर पाई, वो रेखा गुप्ता Government से 6-7 महीने में करने की उम्मीद करती है. रेखा गुप्ता Government इस विषय पर काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि एक साल बाद दिल्ली से प्रदूषण खत्म हो जाएगा.

एसआईआर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भी चंदोलिया ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बिहार में भी बार-बार यही कह रहे थे. उनका क्या हश्र हुआ?

योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि अखिलेश यादव और लालू यादव को लोग सुनना नहीं चाहते. बिहार में राहुल गांधी ने भी अपने 15 दिन खराब किए. राहुल गांधी बिहार में वोट मांगने गए थे. लोग उन्हें सुनने नहीं आ रहे थे, इसलिए वो पानी में भी कूदे और मछलियां पकड़ने लगे, लेकिन पानी में कूदने से वोट नहीं मिलते.

उन्‍होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू होने से ममता बनर्जी परेशान हैं. बंगाल में लाखों की संख्‍या में घुसपैठियों को बसाया गया है. एसआईआर केवल बंगाल और बिहार में नहीं, पूरे देश में लागू होने जा रहा है. 12 राज्‍यों में इस पर काम किया जा रहा है. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्‍था है और पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. आयोग उन्‍हीं लोगों को मतदाता सूची में रखेगा जो India के नागरिक हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की Government जाने वाली है.

एएसएच/वीसी