प्रयागराज, 24 फरवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ में सोमवार को गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने पूरे परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने मां-गंगा की पूजा-अर्चना भी की.
राज्य सरकार द्वारा महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था पर भाजपा सांसद ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन, मेला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि जिन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से मेला का संचालन किया. इस धरती पर इस भव्य उत्सव से जुड़े हर व्यक्ति को सलाम करता हूं. यह ऐतिहासिक है. इतना बड़ा आयोजन, इतने सारे लोगों का एक साथ इकट्ठा होना, पहले कभी नहीं हुआ. यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.
यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ द्वारा विपक्ष पर दिए बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सच बोल रहे हैं. हम लोगों ने डुबकी लगाई है. पानी बिल्कुल शुद्ध है. लेकिन, विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना है. एक सांसद तो यह कह रहे थे कि पानी दूषित हो गया है. ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताया. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि विपक्ष के लोग इस तरह की बाते क्यों करते हैं. विपक्ष का एक ही काम है कि वह हिंदुओं के त्योहार पर्व पर विरोध करते हैं. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि भविष्य में इस चीज के लिए तैयार रहें. विपक्ष से यही बात कहना चाहता हूं कि आपके विरोध से कुछ नहीं होने वाला है. 62 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ आ चुके हैं. इससे बड़ा आयोजन धरती पर पहले कभी नहीं हुआ.
बता दें कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. अब मेला समापन की ओर बढ़ रहा है. महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान होगा. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
–
डीकेएम/