भाजपा सांसद रक्षा खडसे ने 37वां जन्मदिन मनाया, चुनाव में जीत की हैट्रिक का लिया आशीर्वाद

जलगांव (महाराष्ट्र), 13 मई . रावेर से भाजपा सांसद रक्षा एन. खडसे 37 साल की हो गई हैं. उन्होंने सोमवार को मुक्ताईनगर स्थित अपने घर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया. इसी दिन मतदाता उनकी चुनावी किस्मत का फैसला कर रहे जिससे यह तय होगा कि वह सांसदी की हैट्रिक बना सकेंगी या नहीं.

जलगांव जिले का रावेर उन 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां चौथे चरण में आज वोटिंग हो रही है.

रक्षा खडसे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के वरिष्ठ एमएलसी एकनाथ खडसे की बहू हैं. उनके जन्मदिन समारोह में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए.

रक्षा खडसे ने अपने ससुर एकनाथ खडसे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उनकी सास ने उनकी पारंपरिक ‘आरती’ उतारी.

जन्मदिन के बाद पूरा खडसे परिवार वोट डालने के लिए मुक्ताईनगर में घर के पास स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचा, जिसमें बड़ी संख्या में उनके दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल हुए.

रक्षा पहली बार 2014 में सांसद चुनी गई थीं. वह अब हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही हैं.

मध्य प्रदेश के खेतिया शहर की रहने वाली रक्षा ने कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक किया है. उनकी शादी एकनाथ खडसे के बेटे निखिल खडसे से हुई थी. निखिल का मई 2013 में निधन हो गया था.

एफजेड/एकेजे