भाजपा सांसद राजू बिस्ता का आरोप, कांग्रेस की मानसिकता पाकिस्तान वाली

नई दिल्ली, 29 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजू बिस्ता ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की मानसिकता पाकिस्तान वाली है.

राजू बिस्ता से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस द्वारा एक्स पर पोस्ट को लेकर कहा कि कांग्रेस की मानसिकता पाकिस्तान वाली है. देश में हुई भीषण आतंकी घटना से पूरा देश आक्रोशित है. देश की जनता चाहती है कि इसका बदला लिया जाए. पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है कि वे इस घटना का उचित जवाब देंगे. भारत सरकार और हमारी सेना को जो करना चाहिए, वह करेगी. लेकिन ऐसे समय में, कांग्रेस इस तरह की पोस्ट करके, कहीं न कहीं पाकिस्तान को मजबूत करने का काम कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑल पार्टी मीटिंग के बाद ‘हम देश की सरकार के साथ हैं’ कहने को मजबूर होना पड़ा.

भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में इस तरह की कई आतंकी घटनाएं हुई हैं, लेकिन कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. आज जनता का भरोसा पीएम मोदी सरकार और भारतीय सेना पर है. हमारी सेना और सरकार उन आतंकियों को छोड़ेगी नहीं, जिन्होंने बेरहमी से निर्दोषों की जान ली. देश एकजुट है, और हमारी सेना को पूरा समर्थन है कि वे इस घटना का बदला लें.

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल थे. पहलगाम हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेश दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे.

एफजेड/