New Delhi, 12 जून . बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में महागठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने महागठबंधन को ठगबंधन बताया है. भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “यह गठबंधन नहीं है, यह ठगबंधन है और हमने बार-बार देखा है कि यह विफल रहा है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि ये लोग केवल राजनीतिक लाभ के लिए एक साथ आते हैं, लेकिन जब लाभ नहीं मिलता है तो वे एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं. इसकी सच्चाई जनता ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में देखी है, अब लोगों को इन पर विश्वास नहीं रह गया है. उन्होंने दावा किया कि यह तय है कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़े बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी.
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “बंगाल में हालात ठीक नहीं हैं. State government को बंगाल की जनता की कोई चिंता नहीं है. वे एक खास पूर्वाग्रह से काम कर रहे हैं, यही वजह है कि लगभग हर दिन किसी न किसी शहर में अशांति की घटनाएं होती रहती हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चाहिए कि वहां की व्यवस्था को बेहतर बनाएं.”
नाना पटोले के बयान पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि यह तीनों सेना की वीरता और उनके शौर्य का बड़ा अपमान है, कांग्रेस लगातार इस तरह के बयान दे रही है. कभी राहुल गांधी तो कभी जयराम रमेश जैसे नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल खड़े किए है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘बच्चों का वीडियो गेम’ करार दिया. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को पहले से ही टारगेट की जानकारी दे दी गई थी.
–
एएसएच/एएस