शशि थरूर का भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने किया समर्थन, बोले-पहले राष्ट्र फिर राजनीति

New Delhi, 25 जुलाई . भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हालिया बयान का स्वागत किया, जिसमें थरूर ने राष्ट्रीय हित को पार्टी राजनीति से ऊपर रखने की बात कही थी. खंडेलवाल ने कहा कि यह सोच लोकतांत्रिक एकता और शासन के लिए जरूरी है.

न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में खंडेलवाल ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हमेशा से मानती है कि व्यक्ति से पहले पार्टी और पार्टी से पहले राष्ट्र आता है. राष्ट्र हमेशा हमारी प्राथमिकता है. शशि थरूर ने भी लगभग यही विचार व्यक्त किया है, और मैं उनके इस बयान का स्वागत करता हूं.”

उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और हित से जुड़े मुद्दों पर राजनीतिक दलों के बीच सहमति की जरूरत पर जोर दिया और कहा, “राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीतिक मतभेद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. पहले राष्ट्र, फिर राजनीति.”

खंडेलवाल की यह प्रतिक्रिया थरूर के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों के लिए सभी दलों के बीच सहयोग की महत्ता पर बल दिया था.

थरूर ने कहा, “लोकतंत्र में राजनीति प्रतिस्पर्धा का हिस्सा है. लेकिन जब हम जैसे लोग कहते हैं कि हम अपनी पार्टियों का सम्मान करते हैं, हमारे कुछ मूल्य और विश्वास हमें अपनी पार्टियों से जोड़े रखते हैं, फिर भी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में हमें अन्य दलों के साथ सहयोग करना चाहिए.”

हालांकि, थरूर को अपनी पार्टी के भीतर कुछ लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा है, जो उनके बयानों को सत्तारूढ़ दल के प्रति बहुत नरम मानते हैं.

खंडेलवाल ने आगामी संसद में चल रहे मानसून सत्र के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मानसून सत्र में कई विधायी कार्य पूरे करने हैं, जिनमें लगभग आठ विधेयकों को पारित करना शामिल है. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष इस सत्र में रचनात्मक भूमिका निभाएगा.”

उन्होंने आगे कहा, “संसद का उद्देश्य चर्चा करना है. हर मुद्दे पर सार्थक बहस होनी चाहिए. अगर विपक्ष सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आए, तो मुझे विश्वास है कि हम मिलकर संसद के माध्यम से लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं.”

21 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा.

वीकेयू/केआर