अमेरिकी टैरिफ पर भाजपा सांसद बोले- किसानों और छोटे उद्योगों से समझौता नहीं होगा

New Delhi, 31 जुलाई . India Government ने कृषि और डेयरी क्षेत्र से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार के समझौते से इनकार कर दिया है. इस रुख से असंतुष्ट अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने स्पष्ट किया है कि Government देश के किसानों, मध्यम वर्ग और छोटे उद्यमियों के हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी.

BJP MP शशांक मणि त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “किसानों और छोटे उद्योगों की रक्षा के लिए हमारी Government पूरी तरह सक्षम है. हमारी Government किसानों की Government है. हमारी Government मिडिल क्लास और छोटे उद्यमियों की Government है. इसलिए जनता और देश की आर्थिक व्यवस्था सर्वोपरि है. इससे कोई समझौता नहीं होगा.”

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि Government हर निर्णय देशहित को ध्यान में रखते हुए ले रही है. उन्होंने कहा, “Government देशहित को ध्यान में रखकर फैसला कर रही है. कृषि, डेयरी, और छोटे उद्योगों पर Government का पूरा ध्यान है. इन क्षेत्रों पर कोई आंच आएगी तो Government कोई फैसला नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम किसी के सामने नहीं झुकते हैं.”

जेडीयू के सांसद संजय झा, जो एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, उन्होंने कहा कि Government पूरी स्थिति से भली-भांति अवगत है. संजय झा ने कहा, “एनडीए Government किसान हित में काम करती है. Prime Minister मोदी वही फैसला लेंगे, जो देशहित में होगा.”

BJP MP जयप्रकाश रावत ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi इस स्थिति से देश को उबारने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे. हम अपने उसूलों के सामने झुकने वाले नहीं हैं.”

गौरतलब है कि अमेरिका India के अपने कृषि और डेयरी क्षेत्र में एंट्री चाहता है, लेकिन India इस समझौते को करने के लिए तैयार नहीं है. India ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा, जैसा कि ब्रिटेन के साथ आर्थिक और व्यापार समेत अन्य समझौतों के मामले में हुआ.

डीसीएच/केआर