दिल्ली के लोगों को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ की अहमियत बताएंगे भाजपा सांसद-विधायक

नई दिल्ली, 20 अप्रैल . दिल्ली के भाजपा सांसदों और 48 विधायकों ने रविवार को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा भी मौजूद थे.

बैठक के बाद समाचार एजेंसी ने भाजपा विधायक कुलवंत राणा, अजय महावर और करनैल सिंह से बात की.

कुलवंत राणा ने कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से देश तरक्की करेगा, हमारा जीडीपी भी बढ़ेगा. हर साल होने वाले चुनाव से पैसों की भी बर्बादी होती है. पांच साल में एक बार चुनाव होने से पैसों की बर्बादी पर लगाम लगेगी और देश के विकास में इसका उपयोग किया जाएगा.

अजय महावर ने कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से देश उन्नति करेगा. इससे लाखों करोड़ रुपए की बचत होगी. बार-बार होने वाले चुनाव से विकास के कामों में रुकावट आती है. ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से देश को काफी लाभ होगा और जनता को बार-बार चुनाव में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश में शुरुआती चार लोकसभा के चुनाव एक साथ ही हुए, आगे भी ऐसा होता है तो अच्छी बात होगी.

करनैल सिंह ने कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से देश को काफी लाभ होगा. आम जनता भी पांच साल में एक बार अपने मत का प्रयोग करेगी. बार-बार होने वाले चुनावों में जो मैन पावर लगाई जाती है, वह देश के विकास में इस्तेमाल की जाएगी. उन्होंने बताया कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर आज बैठक हुई है. हम दिल्ली के लोगों को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के बारे में बताएंगे और उनकी राय लेंगे.

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “वन नेशन-वन इलेक्शन आज देश की आवश्यकता है. बार-बार चुनाव होने से देश का विकास बाधित होता है. अगर हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें संसाधन और समय दोनों को बचाना होगा. ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ राष्ट्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है और हर देशवासी को इस अभियान के साथ लगना चाहिए. अब इस अभियान को जन-जन तक ले जाने की आवश्यकता है.”

डीकेएम/एकेजे