‘इंडी अलायंस बिहार का दुश्मन’, बीड़ी विवाद पर बोले भाजपा सांसद मनोज तिवारी

Patna, 6 सितंबर . दिल्ली से BJP MP मनोज तिवारी ने बीड़ी विवाद पर कांग्रेस को घेरा है. कांग्रेस केरल इकाई ने बीड़ी की तुलना बिहार से कर दी थी. केरल कांग्रेस ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी थी. इस पर BJP MP मनोज तिवारीने इंडी अलायंस को बिहार का दुश्मन करार दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र आप उठाकर देख लीजिए, उसने हमेशा बिहार के लोगों का अपमान किया है.

बिहार की राजधानी Patna पहुंचे BJP MP मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इंडी अलायंस विशेषकर कांग्रेस पर बिहार के लोगों का अपमान करने और राज्य के विकास को रोकने का आरोप लगाया है.

उन्होंने पंजाब के पूर्व Chief Minister चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि बिहारियों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे और इस दौरान प्रियंका गांधी के हंसने का जिक्र किया.

तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस का इतिहास बिहार के लोगों का अपमान करने का रहा है. उन्होंने एनडीए सरकार के तहत बिहार के विकास कार्यों- पुल निर्माण, मखाना व्यवसाय और मधुबनी पेंटिंग के प्रचार का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है.

उन्होंने तेजस्वी यादव और विपक्ष पर बिहार के विकास को बाधित करने और नकारात्मक छवि बनाने का आरोप लगाया. BJP MP ने दावा किया कि मोदी-नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल के बयानों का हवाला देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने भारत को ऐसी स्थिति में ला दिया है, जहां कोई देश उसे दबा नहीं सकता. पीएम मोदी ने किसानों के हितों को प्राथमिकता दी और ट्रंप के उन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया जो भारतीय किसानों के लिए नुकसानदायक थे. उन्होंने कहा कि भले ही ट्रंप नाराज हों, भारत अपने किसानों का नुकसान नहीं होने देगा.

BJP MP ने कहा कि पीएम मोदी ने सभी देशों के साथ अच्छे और पारदर्शी संबंध बनाए हैं, जिसका उद्देश्य भारत का भला करना है न कि किसी देश को नुकसान पहुंचाना. उन्होंने ट्रंप के बयान का जिक्र किया, जिसमें ट्रंप ने मोदी को दोस्त कहकर उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी असहमतियों को सुलझा लिया जाएगा और मोदी की वैश्विक कूटनीति बेदाग और पारदर्शी बनी रहेगी.

जीएसटी स्लैब में हाल के बदलावों को ऐतिहासिक कदम बताते हुए उन्होंने सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई दूसरा देश ऐसा नहीं है जो टैक्स में इतनी रियायत देता हो. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी वस्तुओं पर जीएसटी शून्य करने के फैसले को दीपावली से पहले जनता के लिए उपहार करार दिया.

BJP MP ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कि कौन उनके भले के लिए काम कर सकता है.

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विपक्ष के मुद्दों पर BJP MP ने कहा कि वोट का डाका डालने का काम विपक्षी दल करते थे.

उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार देने की बात पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से पूछा जाए कि क्या वे इसे सही मानते हैं. उन्होंने राहुल गांधी और उनकी टीम पर बिहार के साथ मजाक करने का आरोप लगाया.

तिवारी ने कांग्रेस पर झूठ बोलने और भ्रामक दावे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग अच्छा काम कर रहा है और किसी भी वैध भारतीय नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा.

राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर से बिहार के विकास को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए BJP MP ने कहा कि उन्हें लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 15 साल के कार्यकाल, जिसे जंगलराज कहा गया, इस बारे में भी जवाब देना चाहिए.

मनोज तिवारी ने तेजस्वी से अपने पिता के शासनकाल का हिसाब मांगते हुए कहा कि उस दौर में बिहार में विकास ठप था और अपराध चरम पर था.

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां की सड़कों पर जाएं, जहां विकास हुआ है, लेकिन तेजस्वी को यह दिखाई नहीं देता.उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी को अपने क्षेत्र में सड़कों पर चलते समय विकास देखना चाहिए, लेकिन वे केवल आलोचना करते हैं.

डीकेएम/वीसी