नई दिल्ली, 18 मार्च . अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट किया. 3 घंटे से अधिक चले इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने 2002 गोधरा कांड के बारे में जिक्र किया. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था. पीएम मोदी के इस पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर दिए गए बयान पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चाहे गुजरात हो या कोई और राज्य, पिछले एक दशक में आप देख सकते हैं कि देश में कहीं भी कोई दंगा नहीं हुआ है. अक्सर हम जो बम धमाके सुनते थे, विमान अपहरण की घटनाएं या होटलों पर हमले – इनमें से कुछ भी हाल के वर्षों में नहीं हुआ है. आज हम सुरक्षा के इस माहौल में खुलकर सांस ले रहे हैं.
शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने सभी मुद्दों पर बात की है. पीएम मोदी ने कोविड से लेकर भारत के सामने मौजूदा चुनौतियों तक, उन्होंने चर्चा की कि हम इन चुनौतियों को अवसरों में कैसे बदल सकते हैं और क्या कदम उठाए जाने की जरूरत है. इसलिए देश की जनता के साथ निवेदन करना चाहूंगा कि वह इस पॉडकास्ट को जरूर देखे.
दूसरी ओर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल द्वारा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगजेब से करने पर भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उनके लिए पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे बयानों से कांग्रेस की ताकत नहीं बढ़ेगी. उन्हें संगठन पर ध्यान देना चाहिए और कांग्रेस को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. ऐसे बयान से देवेंद्र फडणवीस के लोकप्रियता में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. देवेंद्र फडणवीस की सरकार भारी बहुमत से चुन कर आई है.
–
डीकेएम/