देश पर जब-जब विपत्ति आई संघ मजबूती के साथ खड़ा रहा : भाजपा सांसद कालीचरण सिंह

New Delhi, 11 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi की ओर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की प्रशंसा पर BJP MP कालीचरण सिंह ने कहा कि देश पर जब-जब विपत्ति आई संघ के सदस्य हमेशा साथ खड़े रहे. देश को यहां तक पहुंचाने में संघ का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

से बातचीत के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उस लेख का समर्थन किया है, जिसमें पीएम मोदी ने संघ की तारीफ की है. BJP MP ने कहा कि पीएम मोदी ने बिल्कुल सही लिखा है. 1925 में जब देश औपनिवेशिक शासन के अधीन था, तब आरएसएस की कल्पना की गई थी. लोग अक्सर ‘आरएसएस, आरएसएस, आरएसएस’ सुनते हैं, लेकिन इसका अर्थ नहीं समझ पाते.

आरएसएस राष्ट्र की सेवा के लिए निस्वार्थ प्रेरणा से प्रेरित व्यक्तियों को संदर्भित करता है, और उनके सदस्यों को स्वयंसेवक कहा जाता है. स्वयं प्रेरणा से देश की सेवा के लिए निकले लोगों को संघ कहते हैं.

उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना को हुए 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं. देश पर विपत्ति आती है तो संघ के सदस्य सबसे पहले आगे आते हैं और सेवा करते हैं.

उन्होंने कहा कि देश को गुलामी से मुक्ति मिलने के बाद चीन, पाकिस्तान के साथ युद्द लड़ना पड़ा, तब संघ के कार्यकर्ताओं ने सेवा की. संघ के लोगों ने अपने जीवन का बलिदान करते हुए देशहित में कार्य किया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाने पर उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के नेता हैं लेकिन देश उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है. क्योंकि, वे 50 प्लस के होने के बावजूद भी बच्चों की तरह बात करते हैं, उनमें गंभीरता नजर नहीं आती है.

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि मान लीजिए कि किसी कस्बे का आबादी 500 है और मतदाता 700 हैं. 200 मतदाता तो फर्जी हैं, ऐसी फर्जी मतदाताओं को बाहर करना चुनाव आयोग का काम है. बिहार में एसआईआर इसीलिए किया जा रहा है कि जो फर्जी मतदाता हैं उन्हें बाहर किया जाए.

BJP MP ने कहा कि राहुल गांधी बेवजह का मुद्दा बनाते हैं. हाल ही में उपराष्ट्रपति के चुनाव संपन्न हुए, एनडीए उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिला, क्या यह भी वोट चोरी हुई. राहुल गांधी को समझना होगा कि वे जो बोलते हैं, पहले इस पर विचार जरूर करें.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का हाल यह है कि कभी 400 सीट जीतने वाली पार्टी 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है.

BJP MP ने कहा कि मैं शत-प्रतिशत तो नहीं कह सकता हूं, लेकिन, विपक्ष के नेता के व्यवहार से लगता है कि विदेशी ताकतें जो भारत को कमजोर करने के लिए साजिश रचते हैं, उनके इशारे पर राहुल गांधी काम करते हैं.

डीकेएम/जीकेटी