एआई वीडियो विवाद पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा बोले- ‘ये कांग्रेस की निराशा है’

Lucknow, 12 सितंबर . Prime Minister मोदी को लेकर बिहार कांग्रेस द्वारा social media पर शेयर किए गए एआई वीडियो पर BJP MP दिनेश शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस वीडियो को कांग्रेस की हताशा बताया है.

BJP MP दिनेश शर्मा ने बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो पर सवाल उठाए. से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह वीडियो उनकी निराशा को दर्शाता है. मुझे लगता है कि यह कदम उनकी हार की आशंका से उपजा आक्रोश है.”

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह से राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं की गैरमौजूदगी को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. BJP MP दिनेश शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी के पास मलेशिया, इटली और स्विट्जरलैंड जाने का समय है, लेकिन जब राष्ट्रपति ने उन्हें एक संवैधानिक समारोह में आमंत्रित किया, तो वे शामिल नहीं हुए. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय समारोहों में भी भाग नहीं लिया. वे संविधान को अपनी जेब में रखने का दावा करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे उसमें विश्वास नहीं करते. वे संवैधानिक संस्थाओं या परंपराओं का कोई सम्मान नहीं करते. मुझे लगता है कि वे मनमाने व्यक्ति हैं और राजनीति के लिए ऐसा शख्स सही नहीं होता है.”

दिनेश शर्मा ने कर्नाटक सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कर्नाटक में बहुत कुछ बदल रहा है. ऐसा लग रहा है कि वहां की कांग्रेस सरकार धार्मिक अनुष्ठानों को भी बंद कर सकती है. वे भारतीय संस्कृति का जितना हो सके उतना अपमान कर रहे हैं. उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण भी दिया है, जबकि बाबासाहेब ने कभी धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया.”

बता दें कि बिहार कांग्रेस ने social media पर पीएम मोदी को लेकर एक एआई वीडियो शेयर किया है. भाजपा ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे महिलाओं और गरीबों का अपमान करार दिया है.

Union Minister गिरिराज सिंह ने Friday को मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं तो इतना ही कहूंगा कि राहुल गांधी बहुत नीचे गिर गए हैं. जैसे उन्हें अपनी मां का ख्याल नहीं है, वैसे ही वह किसी और की मां का सम्मान कैसे कर सकते हैं? Prime Minister के खिलाफ एआई वीडियो बनाने के मामले में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण रवैया मानता हूं और इसके परिणाम वह जरूर भुगतेंगे.”

एफएम/