भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता बोलीं, ‘लालू प्रसाद यादव मानसिक संतुलन खो चुके हैं’

New Delhi,14 जून . राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मुखिया और पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर सामने आए एक वीडियो पर BJP MP धर्मशीला गुप्ता ने जोरदार निशाना साधा है. सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

वीडियो में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक कार्यकर्ता की ओर से बाबा साहेब की तस्वीर को उनके चरणों के पास रखा गया है. इसे भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बताया है.

इस वीडियो पर भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश और दुनिया इस शर्मनाक कृत्य को देख रही है. हमारे संविधान के निर्माता, राष्ट्र के पूज्य डॉ. बी.आर. अंबेडकर, जिन्होंने हमें एक लोकतांत्रिक ढांचा दिया, जो सभी जातियों, धर्मों और लिंगों के लिए समानता सुनिश्चित करता है. लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की छवि को किसी के चरणों में रखने का कृत्य न केवल बेहद अपमानजनक है, बल्कि एक जघन्य अपराध भी है जो हमारे लोकतंत्र को शर्मसार करता है. बाबासाहेब एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और सद्भाव के लिए लड़ाई लड़ी.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लालू प्रसाद यादव अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. इस उम्र में वो बिहार का सर्वनाश करने के लिए चल पड़े हैं. बिहार के लोग सब कुछ देख रहे हैं. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद का खाता नहीं खुलेगा, कांग्रेस बिहार से विलुप्त हो चुकी है. एनडीए की Government में विकास हो रहा है. इसीलिए, बिहार में फिर से हम अपनी Government बनाएंगे.

Ahmedabad में हुए विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन पर BJP MP ने कहा कि उनकी क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा, “इस समय पूरा देश शोक में है और इस दुखद हादसे से हर किसी का दिल दर्द से भरा हुआ है. किसी ने जानबूझकर यह हादसा नहीं किया. इस समय हमें मृतकों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए. कांग्रेस द्वारा एकजुटता दिखाने के बजाय स्थिति का Politicalरण करने से बुरा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है.”

डीकेएम/केआर