अमरोहा में भाजपा विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या; भतीजे ने किया रंजिश से इनकार, पुलिस जांच में जुटी

अमरोहा, 19 सितंबर . उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के मामा सत्य प्रकाश (70) की गोली मारकर हत्या कर दी. महेंद्र सिंह अमरोहा की हसनपुर सीट से विधायक हैं.

यह पूरा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के घंसूरपुर गांव का है. सत्य प्रकाश घर में सो रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने सीने में गोली मारकर उनकी हत्या दी. हालांकि, उन्हें इलाज के लिए तुरंत मुरादाबाद ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

सत्य प्रकाश की हत्या से इलाके में रोष है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस हत्यारों के तलाश कर रही है. अभी हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक सत्य प्रकाश के भतीजे महेश खड़गवंशी ने घटना को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रात 11:50 बजे की घटना है. बारिश बहुत ज्यादा होने के कारण हम सभी अपने-अपने घरों में थे. चाचा सत्य प्रकाश पशुशाला में थे. फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इसके बाद हम सभी भाई इकट्ठा होकर पशुशाला गए. हमने देखा चाचा के गोली लगी थी. हम उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए. यहां से उन्हें मुरादाबाद के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि, महेश खड़गवंशी ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि बीती देर रात सत्य प्रकाश नाम के एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले में परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. हत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

एफजेड/