दिल्ली विधानसभा : सीएजी रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल पर बरसे भाजपा विधायक, कहा- उजागर होंगे ‘आप-दा’ के भ्रष्टाचार

नई दिल्ली, 25 फरवरी . दिल्ली की विधानसभा मंगलवार को सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. भाजपा विधायकों ने दावा किया कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा ये रिपोर्ट करेगी.

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सीएजी रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा. यह रिपोर्ट ‘आप’ के भ्रष्टाचारों को उजागर करेगी. आज पता चलेगा कि दिल्ली की जनता को कितना लूटा गया है.

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने से बातचीत में कहा, “सीएजी रिपोर्ट को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. मुझे लगता है कि अब जेल जाने की बारी भ्रष्टाचारियों की है, चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों या सोमनाथ भारती या फिर आतिशी. दिल्ली में जल बोर्ड, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग से लेकर स्कूल तक में घोटाला किया गया. निश्चित रूप से ये सब कुछ सीएजी की रिपोर्ट में आएगा. अब इनके जेल जाने की बारी है.”

भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने भी से कहा, “विपक्ष नहीं चाहता है कि दिल्ली का विकास हो, इसलिए वह सिर्फ सवाल उठाते हैं. उन्होंने पिछले 12 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं किया है. विपक्ष सदन की कार्यवाही के पहले दिन ही सवाल उठा रहा है, जबकि स्पीकर ने खुद कहा है कि वह अपनी बात को रख सकते हैं.”

भाजपा विधायक करनैल सिंह ने कहा कि आज सीएजी रिपोर्ट पेश होगी और हमारी यही कोशिश रहेगी कि दिल्ली में जो भी घोटाला हुआ है, जनता का पैसा उन तक वापस पहुंचाया जाए.

भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 साल तक केजरीवाल और उनकी गैंग ने लूट की, आज उसी का पर्दाफाश होगा. दिल्ली की जनता एक-एक पाई का उनसे हिसाब लेगी.

भाजपा विधायक अभय वर्मा ने से बातचीत में कहा कि विपक्ष को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए. सीएजी रिपोर्ट को विपक्ष को ही पेश करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने 14 रिपोर्टों को रोक कर रखा. मुझे लगता है कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, सीएजी रिपोर्ट के जरिए पूर्व सरकार के काले कारनामे सबके सामने आएंगे.

भाजपा विधायक अनिल गोयल ने कहा, “विपक्ष का काम सिर्फ हंगामा करना है. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि सीएजी की रिपोर्ट में घोटालों का पर्दाफाश होगा. उन्होंने (आप पार्टी) दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है.”

भाजपा विधायक शिखा राय ने पिछले दस साल की नौटंकी का राज फाश होने का दावा किया. कहा, “विपक्ष के हंगामे करने की वजह यही हो सकती है कि वह अपनी कमियां छुपाना चाहता है. उन्होंने पिछले 10 साल तक नौटंकी की और इससे नुकसान दिल्ली की जनता का हुआ है. मैं उनसे निवेदन करूंगी कि वह दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करें.”

वहीं, भाजपा विधायक अजय महावर ने से खास बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी ने 10 साल तक शासन किया, मगर उन्होंने सीएजी की रिपोर्ट को पेश नहीं किया. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह सीएजी रिपोर्ट को लेकर क्यों भाग रहे हैं. उन्होंने तो सिर्फ भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की, मगर मुझे लगता है कि यहां पूरी दाल ही काली है.

एफएम/केआर