कुल्लू, 7 जनवरी . हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के जहां दो साल पूरे हो गए हैं, वहीं कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने सरकार की नाकामियों का खुलासा किया है.
बंजार भाजपा के द्वारा एक पत्र आम जनता के नाम जारी किया गया. इस पत्र को बंजार के हर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों तक पहुंचाए जाने की लक्ष्य रखा गया है. इससे बंजार विधानसभा क्षेत्र की जनता को पता चल सके कि इन दो सालों के भीतर कांग्रेस सरकार ने विकास के क्या काम किए.
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में भी उन्होंने बंजार विधानसभा में हुए विकास कार्यों को लेकर प्रश्न रखा था और उन्हें केवल 6 कार्यों का ही ब्यौरा मिला है. जब छह कार्यों के बारे में उन्होंने जानकारी ली, तो पता चला कि ये सभी कार्य पूर्व की भाजपा सरकार के समय में ही किए गए हैं. इसके लिए बजट भी पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा ही जारी किया गया था. ऐसे में बंजार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार दो सालों में कोई भी नया काम नहीं कर पाई है.
विधायक शौरी ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि आज कांग्रेस के नेता अधिकारियों के एजेंट बने हुए हैं और विकास कार्यों को छोड़कर वे सिर्फ अपना विकास करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए.
विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अब बंजार विधानसभा क्षेत्र के हर ग्रामीण इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ये खुला पत्र बांटे जाएंगे. जिसमें सरकार की नाकामियों का ब्यौरा दर्शाया गया है. जल्द ही सरकार के नाकामियों के खिलाफ भाजपा के द्वारा रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा.
–
एकेएस/